STEP-4
अगर आपके द्वारा उपयोग की गयी पेन ड्राइव ReadyBoost के लिए उपयोगी नहीं है तो आपकी स्क्रीन पर This device cannot be used for ReadyBoost मैसेज दिखाई देगा।
यूएसबी पेन ड्राइव को रैम की तरह उपयोग करते समय अच्छी स्पीड और परिणाम के लिये पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर लेना चाहिए। पेन ड्राइव को फॉर्मेट करते समय अगर आप NTFS या FAT की जगह exFAT फाइल सिस्टम का उपयोग करेंगे तो आपको बेहतर परिणाम और गति प्राप्त होगी। क्योंकि exFAT फाइल सिस्टम खास तौर पर flash-based मेमोरी के लिए ही बनाया गया है। इसके अलावा पेन ड्राइव को फॉर्मेट करते समय आप Allocation unit size में Default Allocation Size चुनिये।
इसके अलावा किसी भी प्रकार की सहायता या सुझाव के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का उपयोग कीजिये।
0 comments:
Post a Comment