टेक्नोलॉजी का मतलब कंप्यूटर कहे तो गलत नहीं होगा। एक आम इंसान के लिये तो शायद ये एक दम सही है। लेकिन अगर आपको ये कहा जाये कि कंप्यूटर की जरुरत ही ख़त्म हो जाएगी तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे। आपका विश्वास बिलकुल सही है। कंप्यूटर तो रहेगा लेकिन उसका रूप शायद बिलकुल अलग हो जायेगा। ऐसा होता भी रहा है। जैसे पहले CRT मॉनीटर्स के साथ बड़े साइज का कंप्यूटर। उसके बाद LCD मॉनीटर्स। लैपटॉप्स, टेबलेट्स, और अब स्मार्ट फ़ोन्स। जी हां यही तो टेक्नोलॉजी है। यहाँ कुछ ना कुछ बदलाव होता ही रहता है।
स्मार्ट फ़ोन को छोटा कंप्यूटर बोल सकते है लेकिन फिर भी फ़ोन हमारे कंप्यूटर की जगह नहीं ले पाया है। लेकिन माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही अपने दो स्मार्ट फ़ोन्स में कुछ ऐसे फीचर्स देने वाला है जिससे आपके फ़ोन को ही कंप्यूटर में बदला जा सकता है। जी हाँ और ये सब बहुत जल्द होने वाला है।
माइक्रोसॉफ्ट अपने दो स्मार्ट फ़ोन्स LUMIA 950 और 950XL के साथ विंडोज 10 Continuum फीचर देने वाला है जिससे इन फ़ोन्स को आप अपने कंप्यूटर मॉनिटर पर जोड़ सकते है. इन फ़ोन्स को जैसे ही आप कंप्यूटर मॉनिटर के साथ जोड़ते है आपकी स्क्रीन बिलकुल डेस्कटॉप कंप्यूटर की स्क्रीन की तरह बदल जाएगी और आप लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जिस तरह काम करते है ठीक उसी तरह काम कर सकेंगे।
जब कभी भी आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर कुछ बड़ा काम करना चाहते है जैसे की बड़ी मेल या डॉक्यूमेंट को पढ़ना हो या उस पर काम करना हो तो काफी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा परेशानी अपने डाक्यूमेंट्स को कंपोज़ करने पर होती है। इन सभी परेशानियों से आपको माइक्रोसॉफ्ट के नए स्मार्ट फ़ोन छुटकारा दिल सकते है। इन फ़ोन्स के साथ जब कभी आपको इस तरह के काम करने है तो सिर्फ अपने फ़ोन को किसी भी मॉनिटर से कनेक्ट करके काम शुरू कर दीजिये।
वैसे इस तरह के फीचर्स इससे पहले MOTOROLA और Asus अपने स्मार्ट फ़ोन्स में दे चुके है। लेकिन उनके OS यूजर फ्रेंडली नहीं होने के कारण यूज़र्स के लिए फायदेमंद नहीं हुए। लेकिन विंडोज से सभी लोग फ्रेंडली है इसलिए जब आप माइक्रोसॉफ्ट के इन स्मार्ट फ़ोन्स को इनके इस नए फीचर Continuum के साथ उपयोग करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आप कुछ नया यूज़ कर रहे है।
बस थोड़ा सा इंतज़ार कीजिये इस नई टेक्नोलॉजी को यूज़ करने के लिए।
जब कभी भी आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर कुछ बड़ा काम करना चाहते है जैसे की बड़ी मेल या डॉक्यूमेंट को पढ़ना हो या उस पर काम करना हो तो काफी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा परेशानी अपने डाक्यूमेंट्स को कंपोज़ करने पर होती है। इन सभी परेशानियों से आपको माइक्रोसॉफ्ट के नए स्मार्ट फ़ोन छुटकारा दिल सकते है। इन फ़ोन्स के साथ जब कभी आपको इस तरह के काम करने है तो सिर्फ अपने फ़ोन को किसी भी मॉनिटर से कनेक्ट करके काम शुरू कर दीजिये।
वैसे इस तरह के फीचर्स इससे पहले MOTOROLA और Asus अपने स्मार्ट फ़ोन्स में दे चुके है। लेकिन उनके OS यूजर फ्रेंडली नहीं होने के कारण यूज़र्स के लिए फायदेमंद नहीं हुए। लेकिन विंडोज से सभी लोग फ्रेंडली है इसलिए जब आप माइक्रोसॉफ्ट के इन स्मार्ट फ़ोन्स को इनके इस नए फीचर Continuum के साथ उपयोग करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि आप कुछ नया यूज़ कर रहे है।
बस थोड़ा सा इंतज़ार कीजिये इस नई टेक्नोलॉजी को यूज़ करने के लिए।
Google Comment
Facebook Comment