आपके और हमारे घर में, ऑफिस में, लगभग सभी जगह, storage devices किसी ना किसी रूप में हमेशा साथ रहते है। जैसे हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, मोबाइल फ़ोन और मोबाइल फ़ोन मेमोरी कार्ड्स, डिजिटल कैमरा मेमोरी कार्ड्स।
इन सभी मेमोरी devices में से कोई भी चीज़ जब आपके किसी काम की नहीं रहती तब या तो आप उसको फेक देते है, या किसी और को उपयोग करने के लिए दे देते है। ये भी हो सकता है कि आप अपने उस पुराने मेमोरी डिवाइस या मोबाइल फ़ोन को बेच देते हो।
हम सभी जब भी नया मोबाइल फ़ोन या मेमोरी डिवाइस खरीदते है तो पुराने मोबाइल फ़ोन या मेमोरी डिवाइस में से सारा डेटा नए डिवाइस में ट्रांसफर करते है। इसके बाद आप अपने पुराने डिवाइस को डिलीट या फॉर्मेट करके किसी और को उपयोग करने के लिए दे देते है या फिर बेच देते है।
बस यहीं आप गलती करते है। ये एक गलत सोच है कि किसी भी मेमोरी डिवाइस को फॉर्मेट करने के बाद उसका सारा डेटा डिलीट हो जाता है। जबकि ऐसा नहीं है। आपके मेमोरी डिवाइस में आपका डेटा फॉर्मेट करने के बाद भी बचा रहता है। अगर आपके फोटो, वीडियो, बैंक डिटेल्स, ऑनलाइन एकाउंट्स या पासवर्ड्स किसी गलत हाथों में चले जाते है तो आपको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते है कि फॉर्मेट होने के बाद भी आपका डेटा कैसे निकाला जा सकता है।
ये वीडियो देखने के बाद शायद आपको समझ आ ही गया होगा कि अगर आपने भी कभी ऐसा किया है तो शायद आपका डेटा भी गलत हाथों में जा सकता था या हो सकता है चला भी गया हो।
लेकिन इन सभी परेशानियों से बचा जा सकता है। आप अपने पुराने डिवाइस को बेचने से पहले उसके डेटा को एक खास तकनीक से बिलकुल ख़त्म कर सकते है जिससे उसको कभी भी वापस नहीं लाया जा सकता। इस तकनीक को जीरो फिल (zero fill) कहा जाता है। इसे लो लेवल फॉर्मेट (low level format) भी कहते है। नीचे दिए वीडियो को देखकर आप इस तकनीक का उपयोग कर सकते है ये एक फ्री यूटिलिटी है।
इसलिये आगे से आपको कभी भी अपना पुराना मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप या मेमोरी डिवाइस बेचना हो तो इस तकनीक का उपयोग करना कभी ना भूले। क्यूंकि अगर आपके फोटो, वीडियो, बैंक डिटेल्स, ऑनलाइन एकाउंट्स या पासवर्ड्स किसी गलत हाथों में चले जाते है तो आपको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
Google Comment
Facebook Comment