कंप्यूटर में विंडोज 10 इनस्टॉल करने के लिए कम से कम आपके कंप्यूटर की क्षमता नीचे दिए गयी लिस्ट के अनुसार होनी चाहिए:
1. आपके प्रोसेसर की प्रोसेसिंग स्पीड कम से कम 1 गीगाहर्ट्ज होनी ही चाहिये। प्रोसेसर की प्रोसेसिंग स्पीड कैसे जाने?
2. आपके कंप्यूटर में विंडोज 10 चलाने के लिए कम से कम 1GB रैम का होना अनिवार्य है। लेकिन 1GB में विंडोज 10 की परफॉर्मंस काफी धीमी होगी इसलिए 2GB रैम अवश्य लगाएं। माइक्रोसॉफ्ट की दिशानिर्देशों के अनुसार तो 4GB रैम लगाना अनिवार्य है। आपके कंप्यूटर में कितनी रैम है कैसे जाने?
3. आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क में कम से कम 16GB स्पेस होना अनिवार्य है। ये 16GB स्पेस हार्ड डिस्क के उस पार्टीशन में होना जरुरी है जहाँ विंडोज 10 इनस्टॉल करना है। आपकी हार्ड डिस्क में कितना स्पेस है कैसे जाने?
16GB हार्ड डिस्क स्पेस अनिवार्य है लेकिन जैसा की आप जानते ही होंगे कि विंडोज 10 इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने उपयोग के अनुसार ऍप्लिकेशन्स भी इनस्टॉल करनी है। अपने डाक्यूमेंट्स और फाइल्स भी स्टोर करने है। इसलिए अतिरिक्त स्पेस जरूर लें।
आगे हम जानेंगे:
आगे हम जानेंगे:
1. कंप्यूटर में नया विंडोज 10 कैसे इनस्टॉल करें?
2. विंडोज 7 या विंडोज 8 को विंडोज 10 में कैसे अपग्रेड करें?
0 comments:
Post a Comment