कंप्यूटर में विंडोज 10 कैसे इनस्टॉल करें

विंडोज 10 को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के दो तरीके हो सकते हैं:

1. अपने कंप्यूटर में नया विंडोज 10 इनस्टॉल करना
2. अपने पुराने विंडोज जैसे विंडोज 7 या विंडोज 8 को विंडोज 10 में बदलना 

अगर आप अपने पुराने विंडोज को ही अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे है तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपको अपने डाटा और ऍप्लिकेशन्स चेंज नहीं होंगी।  मतलब जो ऍप्लिकेशन्स आप पुराने विंडोज में उपयोग कर रहे हैं तो ये सभी एप्लीकेशन अपने आप आपके नए विंडोज 10 में उपयोग के लिए उपलब्ध रहेंगी।  लेकिन नए विंडोज 10 इनस्टॉल करने की स्तिथि में आपको ये सभी ऍप्लिकेशन्स फिर से इनस्टॉल करनी होंगी। 

विंडोज 10 कंप्यूटर में इनस्टॉल करने से पहले आपको ये समझना जरुरी है कि आपका कंप्यूटर विंडोज 10 को चलाने की क्षमता भी रखता है या नहीं। मतलब आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर विंडोज 10 को सपोर्ट करेगा या नहीं। जैसे आपकी रैम कितनी है।  आपकी हार्ड डिस्क में स्पेस कितना है। आपके कंप्यूटर में प्रोसेसर की स्पीड कितनी है।  

आगे हम जानेंगे: 
1. विंडोज 10 इनस्टॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में क्या क्या होना जरुरी है?
2. कंप्यूटर में नया विंडोज 10 कैसे इनस्टॉल करें?
3. विंडोज 7 या विंडोज 8 को विंडोज 10 में कैसे अपग्रेड करें?
Share on Google Plus

About Unknown

INFOVISION MEDIA - Low cost and Best Laptop and Desktop Repair Service in Delhi/NCR.
    Google Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment