विंडोज 10 वर्ष 2015 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया और आपके उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 7 और विंडोज 8 के यूज़र्स को फ्री में विंडोज 10 अपडेट करने की सुविधा भी दी है।
विंडोज 7 और विंडोज 8 को विंडोज 10 में अपडेट कैसे करें?
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 लगभग सभी प्लेटफार्म जैसे मोबाइल फ़ोन, टेबलेट, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर उपयोग करने की सुविधा के साथ डिजाईन किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज 10 में जो सबसे अच्छा फीचर जोड़ा गया है ऐसा कहें कि फीचर वापस किया गया वो है स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेनू। ये फीचर विंडोज 8 में स्टार्ट स्क्रीन में बदला गया था। स्टार्ट स्क्रीन टेबलेट और मोबाइल डिवाइसेस के लिए अच्छा है लेकिन लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए उतना उपयोगी नहीं है। जिसकी वजह से विंडोज 8 को काफी सारे यूज़र्स द्वारा पसंद नहीं किया गया। शायद यही कारण है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इस नए विंडोज 10 में स्टार्ट बटन और स्टार्ट मेनू की की फैसिलिटी को वापस किया है।
विंडोज 10 में स्टार्ट मेनू को स्टार्ट स्क्रीन (टेबलेट मोड) में कैसे बदलें?
विंडोज 10 में आप जब चाहे स्टार्ट मेनू को स्टार्ट स्क्रीन में बदल सकते है। जिसको टेबलेट मोड कहा जाता है। स्टार्ट मेनू को स्टार्ट स्क्रीन में बदलने की वजह भी है। आजकल लैपटॉप और डेस्कटॉप्स भी टच स्क्रीन के साथ बाजार में हैं। टच डिवाइसेस के लिए स्टार्ट स्क्रीन काफी उपयोगी है जबकि नार्मल स्क्रीन के लिए स्टार्ट मीनू।
अगले अध्याय
1. विंडोज 10 इनस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर में क्या-क्या चाहिए?
2. विंडोज 10 को कंप्यूटर में इनस्टॉल कैसे करें?
2. विंडोज 10 को कंप्यूटर में इनस्टॉल कैसे करें?
0 comments:
Post a Comment